शनिवार, 8 जुलाई 2023

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है? Film director kaise bane

Film director kaise bane
फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है

क्या आप बनाने चाहते हैं Film Director यदि हाँ तो आप Film Direction में अपना Career बनाना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा अच्छा साबित होगी। क्योंकि इस आर्टिकल में Film Direction Career से related हर वह महत्वपूर्ण जानकारी को दिया है। उदाहरण- Film direction course और Film Director kaise bane सकते हैं । इसके लिए आवश्यक यह है कि फ़िल्म डायरेक्शन में किस से कैसे काम मिलेगा। इन सभी बातों पर पोस्ट में चर्चा करेंगे


    Film Director kaise bane

    Film Director बनने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आपका mind creative हो। आपमे सबसे पहले क्रिएटिविटी Film डायरेक्टर की कुछ योग्यता हो। आप चाहे कितने भी पढ़े चल जाएगा। आप मुख्य रूप से दो तरीके से Film Director बन सकते हैं। नंबर वन आप एक बहुत ही अच्छे film Institute से Film Direction course को करना होगा। उसके बाद Film इन्डस्ट्री में director असिस्टेंट रूप मे एक बार शुरआत कर सकते हैं।

    उसके बाद Film Director बनने का तरीका यह है कि आप 12th पास हो बाद मे Film और TV Director के Assistant Director में career बना सकते हैं।

    Film Director मे Film Direction course इतनी ज्यादा जरूरत नही होती है। लेकिन Film Direction course का फायदा यह है कि आपको film बनाने की एव film direction की सम्पूर्ण जानकारी हो जाती है।

    जब आप किसी डायरेक्टर के साथ होगे तो सारी समझ जाएंगे। यदि आप बिना कोई Film Making course के Direction में आते हैं film direction की सारी जानकारी समझाने मे आपको बहुत ज्यादा समय लग जाता है। यह course करने और नहीं करने से अंतर है। 


    जो लोग एक गरीब family से हैं, उनके पास course के लिए प्राप्त पैसे नही होते हैं। उनके लिए एक सलाह डायरेक्टर के असिस्टेंट बनकर एक बार career की शुरआत तो करें। यदि आप फ़िल्म direction course करके आये हैं, तो जाते ही आप डायरेक्टर बन जाएंगे। शुरुआत तो डायरेक्टर के रूप में ही करनी पडेगी। फिर आप film Direction course करे और चाहे न करें।


    Career Scope as a Film Director

    अब फ़िल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ ही जा रहा है। इस इंडस्ट्री में career की बात करें इसमें मनोरंजन करना, फिल्में देखना, किसे को अच्छा नही लगता है । फिल्में एव tv सीरियल मनोरंजन के साधन है।


    Film Director साउथ सिनेमा, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा इत्यादि में direcor के साथ मे काम कर सकते हैं। इसके बाद आप टीवी के सीरियल मे एक Assistant Director के साथ काम कर सकते हैं।डॉक्यूमेंट्री फिल्में, एडवरटाइजिंग फिल्में इत्यादि में diretor के साथ रह कर career बना सकते हो।


    आज समय मे Film Direction के किसी तरह से भी काम की कमी नही है। दिनों के साथ मे फिल्मो का भी निर्माण करना भी बढ़ जा रहा है। अब एक से बढ़कर बडे बजट की फिल्में बनाई जा रही हैं। वंही टीवी सीरियल का भी दिन - प्रतिदिन निमार्ण मे तेजी आ रही है।


    अब तो रोज ही tv सीरियल टेलीकास्ट हो रहे हैं। यदि इंडस्ट्री सेक्टर में career बनाना चाहते हैं तो यह आपके एक अच्छा मोका हो सकता है। यंहा पर किसी को भी नाम, शोहरत, दाम की कमी नही होती है।


    Film director इन क्षेत्र में काम कर सकते हो

    साउथ सिनेमा

    भोजपुरी

    यूट्यूब

    एजुकेशनल फिल्में

    वेब सीरीज

    टीवी सीरियल

    एड फिल्में

    बॉलीवुड फिल्म

    डॉक्यूमेंट्री फिल्में


    Film Direction Course

     

    Film Director बनने के लिए आपको सबसे पहले कौनसा Course करना चाहिए। Film Direction में career के लिए diploma फ़िल्म एव टीवी Direction एव pg diploma भी Film Direction कर सकते हैं। आप सिनेमा Course भी कर सकते हैं। फ़िल्म प्रोडक्शन एव कॉम्युनिकेशन course करके भी आसांनी से Film Direction बन सकते हैं।


    बीएससी in सिनेमा

    सर्टिफिकेट कोर्स in फिल्म डायरेक्शन 

    मास कॉम्युनिकेशन 

    डिप्लोमा in फ़िल्म प्रोडक्शन and डायरेक्शन

    पीजी डिप्लोमा in फ़िल्म एंड टीवी डायरेक्शन in फ़िल्म मेकिंग


    Qualification For Film Direction Course

     Film Direction में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एव बीएससी in फ़िल्म मेकिंग course करना चाहते हो इनके लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है। पीजी डिप्लोमा in डायरेक्शन के लिए आप कहीं से भी ग्रेजुएट कर सकते हों। 


    Film Direction course Fees

    सर्टिफिकेट course इन film Direction कोर्स 6 महीने के होते हैं। किसकी फीस लगभग 40 से 80 हजार रुपये होती है। डिप्लोमा कोर्स एव पीजी डिप्लोमा course 2 साल के होते हैं। इसकी फीस 80 हजार से 1 लाख ही साल की होती है। बीएससी इन सिनेमा यह course 3 बर्ष का होता है। इसकी फीस 50 हजार से 1 लाख तक हर साल की होती है।


    How Get work as a Film Director

    Course तो सब कर लेते हैं पर सबसे बडी बात यह है कि Film direction में आपको काम कैसे मिलेगा। बहुत लोग Course कर काम ढूंढ रहे है। film direction में काम पाने तरीका यह है कि आपको Film industry me लोगों से जान-पहचान बननी होगी आपको काम थोड़ी बहुत जान पहचान से ही मिल सकता है 


    और जहा शूटिंग चल रही हो आप Director की टीम से बात करनी होगी। आप गोरेगांव में जा सकते हैं । यंहा पर शूटिंग होती रहती है। आपको बहुत से जगहों पर पता करना होगा फिर कुछ समय भी लग सकता है काम पाना थोड़ा मुस्किल जरूर है पर आपको काम मिल जायेगा।


    Film Director salary


    आप फ़िल्म में काम की शुरआत करते है, तो आपको महीने में लगभग 30 से 40 हजार आसानी मिल जायेगे। आपको प्रोजेक्ट के पैसे मिलेगे न कि दिन के सैलरी मिलेगी। टीवी सीरियल में तीसरे और चौथे असिस्टेंट डायरेक्टर को महीने के लगभग 25 से 30 हजार रुपये बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं। फ्रीलांसिंग काम कर सकते हो , जिसके 1 दिन का चार्ज लगभग 2000 से 3000 हजार भी बहुत आसानी से मिल सकते है। बाद मे तो आप लाखो मे कमा सकते हैं। 


    Best Institute for Film Direction Course

    Film Direction course बहुत से जगहों पर कराए जा रहे है। पर कहीं एसे ही ना जाये एक अच्छे Film institute से ही course करें। नीचे कुछ अच्छे इंडिया के Film school बताए गए हैं जहां अच्छे से आप course कर सकते हैं।

    1. व्हिस्टलिंग वुड्स इंटरनेशनल मुंबई

    2. LV प्रशाद फ़िल्म एंड टेलीविजन एकेडमी चेन्नई

    3. MGR फिल्म एंड टेलीविजन एकेडमी चेनई

    4. AJK मास कॉम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर दिल्ली

    5. मुंबई फ़िल्म इंस्टीट्यूट मुम्बई

    6. क्राफ्ट फ़िल्म स्कूल दिल्ली

    7. ज़ी इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया आर्ट्स मुंबईICE इंस्टीट्यूट मुंबई

    8. एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन नोयडा

    9. डिजिटल फ़िल्म एकेडमी मुम्बईबीजू पटनायक 

    10. फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ उड़ीसा

    0 Comments:

    एक टिप्पणी भेजें