रविवार, 20 अगस्त 2023

केंचिया के दो धर्मकाँटों पर अनियमितता बरतने पर हुई कार्यवाही

हनुमानगढ़, 19 अगस्त। शुक्रवार को विधिक माप विज्ञान अधिकारी श्री अमित चौधरी द्वारा हनुमानगढ़ के केंचिया में धर्मकाँटों का औचक निरीक्षण किया गया । धर्मकाँटे को विधिक माप विज्ञान अधिनियम, 2009 एवं इसके अन्तर्गत बने नियमों के तहत सत्यापन एवं मुद्रांकन पश्चात ही उपयोग में लिया जा सकता है व सभी धर्मकाँटों पर सत्यापित एक टन या काँटे की अधिकतम क्षमता के दशवें हिस्से के बराबर के बाट (जो भी कम हो) रखना अनिवार्य है।

निरीक्षण दौरान दो फर्मों पर धर्मकाँटा सत्यापित नहीं पाया गया व नियमानुसार धर्मकाँटो पर एक टन के बाट भी नहीं मिले । अनियमितताएँ मिलने पर मौके पर प्रकरण दर्ज कर जुर्माना राशि राजकोष में जमा करवाई गयी। चौधरी ने सभी धर्मकाँटा फर्मों से नियमों की पालना करने की अपील की है । कार्यवाहिया निरंतर जारी रहेंगी ।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें