खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने की अपील, निष्पक्ष मतदान करने की दिलाई शपथ
हनुमानगढ़। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलिंपिक खेल 2023 में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की शुरुआत गुरुवार से जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर हुई। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त, 2023 तक किया जाएगा। हनुमानगढ़ ब्लॉक में प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में समारोहपूर्वक हुआ। खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने और नशे से दूर रहने, आगामी चुनावों में बिना किसी लालच के निष्पक्ष तरीके से मतदान करने की शपथ दिलाई गई। प्रथम मुकाबला रस्साकस्सी का हुआ।
जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल ने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। सभापति श्री गणेश राज बंसल ने कहा कि नगर परिषद राजीव गांधी स्टेडियम में खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा तैयार है । जिला परिषद सीईओ श्रीमती सुनीता चौधरी ने बताया कि जिला परिषद, नगर परिषद और पंचायत समिति की ओर से ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में व्यवस्था करने में सहयोग किया जा रहा है, ताकि प्रतिभागी खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाए मिल सके। श्रीमती चौधरी ने खिलाड़ियों को मनभेद, मतभेद भूलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाए दी। एडीएम कपिल यादव ने कहा कि हारना और हार को स्वीकार करने से जिंदगी में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसलिए खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें ताकि जिला स्तर और फिर राज्य स्तर पर जिले के खिलाड़ी हनुमानगढ़ का नाम रोशन कर सकें।
जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह ने बताया कि पूर्व में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कबड्डी, फुटबॉल, वालीबॉल, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट और महिला वर्ग में कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो और रस्साकस्सी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में जिले से करीब 35 हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान श्री दयाराम जाखड़, बीडीओ श्री यशपाल असीजा, तहसीलदार श्रीमती हर्षिता मिड्ढा, बीसीएमओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, जिला परिषद सदस्य श्री मनीष मक्कासर, कोच श्री आर डी सिंह इत्यादि उपस्थित रहें ।
*खिलाड़ियों को मतदान की दिलाई शपथ*
राजीव गांधी स्टेडियम में गुरुवार को शुरू हुई ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन मौके पर स्टेडियम परिसर में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार खिलाड़ियों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाकर जागरूक किया गया। 1 अक्टूबर तक 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर ईवीएम वीवीपेट का डेमोन्स्ट्रेशन भी किया गया। बच्चों को ईवीएम - वीवीपेट से मतदान करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। सेल्फी पॉइंट लगाकर खिलाड़ियों को वोट का महत्व बताते हुए मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक किया। जिला निर्वाचन कार्यालय के सूचना सहायक श्री तरसेम पंवार ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन या ऐसे बुजुर्ग जो चल नहीं सकते, वे सक्षम एप के माध्यम से व्हीलचेयर या घर पर मतदान के लिए आवेदन कर सकते है। इस मौके पर कोच श्री सुखदीप सिंह, मास्टर ट्रेनर श्री विनोद, श्री रणवीर, श्री गुरसेवक मौजूद रहे।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें